छत्तीसगढ़/रायपुर: राजधानी के पंडरी स्थित कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) में पदस्थ असिस्टेंट पीएफ कमिश्नर प्रकाश कुमार साहू को सीबीआई ने शुक्रवार की शाम दुर्ग के एक राइस मिलर से 25 हजार रुपए घूस लेते हुए पकड़ा। असिस्टेंट कमिश्नर ने मिलर के खिलाफ दो साल पहले से चल रहे केस को रफा-दफा करने की एवज में 50 हजार रुपए मांगे थे।
सीबीआई को सूचना देने के बाद योजना के अनुसार मिलर संचालक शुक्रवार की शाम पहली किस्त देने पहुंचा था। सीबीआई की टीम देर रात करीब 2 बजे तक प्रकाश के दफ्तर और आवास पर जांच करती रही। दफ्तर के अन्य कर्मचारियों को भी देर रात तक रोका गया, उनसे पूछताछ की गई।
दुर्ग के धमधा रोड के समोदा गांव में संचालित ओम हरि कृष्ण राइस मिल है, जिसके संचालक मुकेश केसवानी और मनोहर ज्ञानचंदानी हैं। 2015-16 में ईपीएफओ की एक टीम इनके राइस मिल में आई और वहां काम कर रहे कर्मचारियों के पीएफ अकाउंट शुरू न करने की बात कहते हुए मामला दर्ज किया था। मिल संचालक ज्ञानचंदानी का कहना है कि उनके यहां 6-7 ही कर्मचारी नियमित थे। बाकी कर्मचारी ठेके पर काम के अनुसार आते थे। ऐसे में वे पीएफ के क्राइटेरिया पर नहीं आते थे।