भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नवगठित मंत्रिमंडल के सदस्यों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया है. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने औद्योगिक नीति और निवेश प्रोत्साहन विभाग, जनसम्पर्क, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, विमानन, लोक सेवा प्रबंधन, अप्रवासी भारतीय, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार और ऐसे अन्य विभाग जो किसी को नहीं दिये गए हैं, अपने पास रखा है.
Portfolios allocated to ministers in Madhya Pradesh pic.twitter.com/jTWU85fXVd
— ANI (@ANI) December 28, 2018
आधिकारिक जानकारी के अनुसार डॉ. विजय लक्ष्मी साधो को संस्कृति, चिकित्सा शिक्षा और आयुष विभाग दिया गया है. सज्जन सिंह वर्मा को लोक निर्माण और पर्यावरण विभाग आवंटित किये गये है. हुकुम सिंह कराड़ा जल संसाधन विभाग का दायित्व संभालेंगे. डॉ. गोविन्द सिंह को साहकारिता विभाग और संसदीय कार्य विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जबकि बाला बच्चन को गृह और जेल विभाग सौंपा गया है वे मुख्यमंत्री से भी संबद्ध रहेंगे.