उत्तर प्रदेश/ ग़ाज़ीपुर: ग़ाज़ीपुर ज़िले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में सिपाही सुरेश वत्स ड्यूटी पूरी करके लौट रहे थे, निषाद समुदाय के कुछ लोग नौनेरा इलाके में अटवा मोड़ पुलिस चौकी पर प्रदर्शन कर रहे थे. यहीं कुछ लोगों ने पत्थरबाज़ी की जिसमें उन्हें ज़्यादा चोट लग गई. अस्पताल में उनकी मौत हो गई.
घटना के बाद ग़ाज़ीपुर के डीएम के बालाजी और एसपी यशवीर सिंह समेत ज़िले के सभी आला अधिकारी पहले घटनास्थल और उसके बाद अस्पताल पहुंचे. घटना में दो अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है जबकि कई पुलिसकर्मियों को भी मामूली चोटें आई हैं.
आरक्षण की मांग को लेकर निषाद समाज के लोग धरना-प्रदर्शन कर रहे थे. पीएम की सभा समाप्त होने के बाद शनिवार की शाम कठवामोड़ पुल पर जाम लग गया. जाम देखकर पीएम की सभा से वापस लौट रही करीमुद्दीनपुर थाने की पुलिस जाम ख़त्म कराने की कोशिश करने लगी.