बांग्लादेश/ढाका: बांग्लादेश में आम चुनाव के लिए रविवार को वोट डाले जाएंगे. देश की मौजूदा प्रधानमंत्री शेख हसीना इन चुनावों में जीत दर्ज करके रिकार्ड चौथी बार प्रधानमंत्री पद की कुर्सी हासिल करने की कोशिश में जुटी हैं. हालांकि उनकी किसमत का फैसला देश के 10 करोड़ से ज्यादा वोटरों के हाथ में होगा, जो अगला प्रधानमंत्री तय करेंगे.
यहां चुनाव प्रचार के दौरान खूनी संघर्ष देखने को मिला है. ऐसे में संसदीय चुनावों के लिए सुरक्षा बढ़ा दी गई है. देशभर में करीब 60 हजार सैनिकों, अर्धसैनिक बलों और पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. सुरक्षा एजेंसियों से धार्मिक रूप से अल्पसंख्यकों पर अतिरिक्त निगरानी रखने को कहा गया है, क्योंकि मीडिया से खबर मिली है कि 16 से 26 दिसंबर के बीच कुछ बदमाशों ने कम से कम तीन हिंदू घरों में आग लगा दी थी.
बांग्लादेश के 1971 में पाकिस्तान से अलग होने के बाद यह 11वें आम चुनाव हैं. चुनाव आयोग के अनुसार, 300 में से 299 संसदीय सीटों पर 1848 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं कुल 40,183 केंद्रों पर मतदान होगा. हाल ही में सत्तारूढ़ अवामी लीग और विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के समर्थकों के बीच हुई झड़प में 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि हजारों लोग घायल हुए हैं.