नई दिल्ली: राफेल डील को लेकर कांग्रेस ने बुधवार को एक दावा किया है. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि अब राफेल डील की पोल खुल गई है. गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत पी राणे की किसी अज्ञात शख्स के साथ कथित बातचीत का ऑडियो जारी किया है. ऑडियो को लेकर दावा किया गया कि यह मंत्री राणे की किसी एक शख्स से बातचीत का है. कांग्रेस ने दावा किया कि भाजपा मंत्री ने उस अज्ञात शख्स को बताया किमनोहर पर्रिकरने कैबिनेट बैठक में कहा कि राफेल डील के कागजात उनके बेडरूम में हैं, उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता.
राहुल गांधी के ऑडियो क्लिप चलाने की परमिशन मांगने को लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने तुरंत इनकार कर दिया. सुमित्रा महाजन ने कहा कि अगर आप इस ऑडियो टेप की पुष्टि करते हैं और इसकी जिम्मेदारी लिखित में देते हैं तो ही चला सकते हैं. हालांकि, राहुल गांधी ने तुरंत कहा कि क्या वह ऑडियो चलाने की बजाय उसकी ट्रांसक्रिप्ट पढ़ सकते हैं. लेकिन इसको लेकर भी सुमित्रा महाजन ने परमिशन नहीं दी.
राहुल गांधी द्वारा ऑडियो टेप चलाने की परमिशन मांगने पर वित्त मंत्री अरुण जेटली भड़क गए. अरुण जेटली ने कहा कि राहुल गांधी इस ऑडियो की पुष्टि नहीं कर रहे हैं, यही कारण है कि वह आपको आश्वासन नहीं दे रहे हैं. ना ही वो लिखित में इसकी पुष्टि करना चाह रहे हैं. अरुण जेटली ने कहा कि पिछले भाषण में जो राहुल गांधी ने दावा किया था उसे फ्रांस की ही सरकार ने ठुकरा दिया था. इसका मतलब राहुल गांधी एक झूठे व्यक्ति हैं जो लगातार गलत आरोप लगा रहे हैं.
कांग्रेस के ऑडियो जारी करने के बाद गोवा के मंत्री राणे ने सफाई दी कि टेप में उनकी आवाज नहीं है. प्रेस कॉन्फ्रेंस करके राणे ने कहा, ‘कांग्रेस के आरोप पूरी तरह से झूठे हैं. टेप में मेरी आवाज नहीं है. ऑडियो की जांच की जानी चाहिए.’
Goa Min Vishwajit P Rane: The audio tape is doctored. Congress has stooped to such a low level to doctor a tape to create miscommunication b/w cabinet&CM. Mr Parrikar has never made any reference to Rafale or any documents. Have asked him for a criminal investigation into this. pic.twitter.com/pEA6L1SiTx
— ANI (@ANI) January 2, 2019
Goa Minister Vishwajit P Rane writes to Goa CM Manohar Parrikar in regard with the audio tape released by Congress on Rafale, states, “This is a doctored audio & I have never had any discussion on this subject with anyone. there should be a thorough inquiry in this matter” pic.twitter.com/OVHkYOHtfz
— ANI (@ANI) January 2, 2019
#WATCH Randeep Surjewala, Congress releases audio clip of Goa Health Minister Vishwajit Pratapsingh Rane claiming Chief Minister Manohar Parrikar has “All the files related to #RafaleDeal in his bedroom” pic.twitter.com/M8VZbfPnxJ
— ANI (@ANI) January 2, 2019