नई दिल्ली: झारखंड में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। मोदी ने कहा कि कांग्रेस चुनाव जीतने के खेल में किसानों को कर्जदार, युवाओं को याचक और माताओं-बहनों को असुरक्षित बनाकर रखती है। इसके साथ ही उन्होंने कोयल नदी पर स्थित इस बांध परियोजना का जिक्र कर कहा कि जो लोग किसानों को कर्जमाफी के नाम पर किसानों को बहला रहे हैं उन्होंने किसानों का भला करनेवाली इस परियोजना का नाम तक नहीं सुना होगा। उन्हें यह तक नहीं पता होगा कि ये कोयल पंछी का नाम है, बांध का नाम है या फिर नदी का नाम।
Jharkhand: Prime Minister Narendra Modi lays foundation stone of various development projects in Palamu. pic.twitter.com/Hmnl7jmny6
— ANI (@ANI) January 5, 2019
पीएम मोदी पलामू मंडल बांध परियोजना की आधारशिला रखने पहुंचे थे। यह बांध से उत्तर कोयल नदी पर स्थित यह बांध झारखंड में 20,000 हेक्टेयर और बिहार में 90,000 हेक्टेयर कृषि भूमि की सिंचाई के लिए पानी की आपूर्ति करेगा।
PM Modi in Palamu, Jharkhand: There wouldn’t have been a need for farmers to take loans had the previous Congress govts completed the projects that were meant to benefit farmers. First they forced farmers to take loans, now they’re misleading them in the name of loan waivers. pic.twitter.com/qSsIEsbZGe
— ANI (@ANI) January 5, 2019
मोदी ने किसानों का जिक्र कर कहा कि कांग्रेस ने उन्हें वोटबैंक माना, लेकिन हमारी सरकार उन्हें अन्नदाता की तरह देखती है। पीएम ने कहा, ‘कांग्रेस के लिए किसान सिर्फ और सिर्फ वोट बैंक है लेकिन हमारे लिए किसान हमारा अन्नदाता है, कांग्रेस और भाजपा में यही अंतर है।