- देश

एयरपोर्ट की तर्ज पर होगी 202 रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा

नई दिल्ली: रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा एयरपोर्ट की तर्ज पर मजबूत करने की योजना बनाई गई है। इसके लिए यात्रियों को हाईटेक सुरक्षा घेरों और सुरक्षा बलों की निगरानी चौकियों से गुजरना होगा। यह प्रक्रिया पूरी करते वक्त उन्हें ट्रेन तक पहुंचने में देर ना हो इसलिए उन्हें डिपार्चर से करीब 20 मिनट पहले स्टेशन आना होगा। शुरुआती दौर में यह व्यवस्था इलाहाबाद और कर्नाटक के हुबली स्टेशन पर लागू की गई है। रेलवे ने 202 स्टेशनों पर इस तरह की सुरक्षा के लिए ब्लू प्रिंट तैयार किया है।

रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के महानिदेशक अरुण कुमार का कहना है कि इन सभी स्टेशनों पर इलाहाबाद व हुबली की तरह से सुरक्षा घेरा काम करेगा। इसमें रेलवे स्टेशनों को पूरी तरह से सील किया जाएगा। रेलवे की रणनीति है कि स्टेशन पर प्रवेश के सारे रास्तों को चिन्हित करके बंद किया जाए।

एयरपोर्ट की तरह से यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर घंटों पहले आने की बाध्यता नहीं होगी। उन्हें केवल 20 मिनट पहले ही पहुंचना होगा, जिससे सुरक्षा जांच की तरह से उन्हें देर न हो। तकनीक और सुरक्षा बलों के जरिये यात्रियों की किसी भी प्रवेश द्वार पर जांच होगी।

महानिदेशक अरुण कुमार का कहना है कि प्रवेश द्वारों पर तकनीकी जांच को बढ़ावा दिया जाने की योजना है। इससे जवानों का बोझ काफी कम हो सकेगा। 2016 में बने इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी सिस्टम (आईएसएस) के तहत सुरक्षा घेरा तैयार किया जा रहा है।

आईएसएस के तहत 202 स्टेशनों का सुरक्षा घेरा मजबूत करने के लिए 385.06 करोड़ रुपये खर्च होंगे। स्टेशनों पर सर्विलांस सिस्टम को मजबूत किया जाएगा। यात्री के स्टेशन में घुसने से पहले बहु स्तरीय जांच की जाएगी, जिससे पीक आवर्स में स्थिति अनियंत्रित न हो।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *