भोपाल: इंदौर हाईवे पर सीहोर टोल नाके के आगे वर्मा ट्रेवल्स की एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया जा रहा है कि इससे आठ यात्रियों को चोटें आई हैं। खजूरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को अस्पताल भेजा गया है। बस पलटने के बाद मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई।
बस शिरडी से भोपाल आ रही थी और बस में बैठे यात्री शिरडी दर्शन करने गए थे। यात्रियों को दूसरे वाहनों से भोपाल भेजा गया है। खजूरी थाना टीआई हरिशंकर पांडे ने बताया कि सीहोर नाके के पास बस पलट गई है। इससे बस में बैठे आठ लोगों को चोंटे आई हैं। बस को नुकसान पहुंचा है। यात्रियों को नजदीकी अस्पताल भेजा गया है। बस क्यों पलटी इसकी जांच की जा रही है।