भोपाल: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में जनसंपर्क आयुक्त पी नरहरि ने बुधवार (9 जनवरी) को बतौर कार्यवाहक कुलपति कार्यभार संभाल लिया। आरएसएस के करीबी बताए जाने वाले कुलपति जगदीश उपासने ने कांग्रेस के सत्ता आने के बाद इस्तीफा दे दिया था। इसे मंजूर कर नरहरि को कार्यवाहक कुलपति नियुक्त किया गया है। नरहरि ने यहां विभागाध्यक्षों और अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया।