भोपाल: मप्र राजपूत समाज का बुधवार को चार इमली स्थित समाज के महाराणा प्रताप भवन में नववर्ष मिलन कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर 25 से अधिक क्षत्रिय राजपूत समाज के नवनिर्वाचित विधायकों का सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों के अनुरूप राजपूत समाज के लोगों में क्षत्रियों के साथ ब्राह्मण, कायस्थ व वैश्यों के गुण भी होने चाहिए। महापौर आलोक शर्मा ने कहा कि राजपूतों का गौरवशाली इतिहास रहा है, जिस पर हमें गर्व है।
उन्होंने समाज के भवन निर्माण के लिए 50 लाख की राशि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। अध्यक्षता कर रहे पूर्व मंत्री रामपाल सिंह ने कहा कि वे अपने कार्यकाल में भवन के लिए 5 लाख दे चुके हैं, अब सत्ता पक्ष की जिम्मेदारी है। महासचिव चौहान ने महापौर के समक्ष शहर में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह की प्रतिमा लगवाने का प्रस्ताव रखा। अध्यक्ष ले. विनय भदौरिया ने स्वागत किया। महासचिव दीपक चौहान ने समाज की गतिविधियों की जानकारी दी। त्रिपुरा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी के सुपुत्र अभय सिंह, सांसद आलोक संजर, जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा व विधायक रामेश्वर शर्मा भी मौजूद थे।