नई दिल्ली: भारत की मैरी कॉम बॉक्सिंग वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर 1 पायदान पर पहुंच गई हैं. अभी कुछ महीनों पहले ही वह 6 वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनी थीं. तीन बच्चों की मां 36 साल की मैरी कॉम को इंटरनेशनल बॉक्सिंग असोसिएशन ने ‘फ्लाइट ले 45-48 किग्रा कैटेगिरी’ में 1700 पॉइंट स्कोर के साथ नंबर 1 पायदान हासिल करने की घोषणा की.
कॉम ने अपने 2018 कैंपेन का अंत दिल्ली में छठवां वर्ल्ड चैंपियनशिप खिताब जीतते हुए किया था. इस दौरान उन्होंने यूक्रेन की हाना ओखाटा को हराया था. ओखाटा दुनिया में 1100 पॉइंट के साथ नंबर 2 पर हैं. उस जीत के साथ मैरी कॉम ने आयरलैंड की केटी टेलर को पीछे छोड़ दिया था और पुरुष रिकॉर्ड जो कुबान लीजेंड फेलिक्स सेवान के नाम है उसकी बराबरी कर ली थी. सेवान वर्ल्ड चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे कामयाब पुगलिस्ट हैं.