- देश

कुम्भ में हमले की धमकी दी ISIS ने

केरल: दहशतगर्दों ने दिव्य व भव्य कुम्भ में कत्लेआम करने का फरमान जारी किया है। आईएसआईएस (ISIS) के एक एजेंट ने आडियो टेप जारी करके सनसनी फैला दी है। जल में जहर मिलाकर हलाल करने की बात कही गई है। यूट्यूब पर वीडियो देखकर खुफिया एजेंसियों ने कुम्भ पुलिस को सतर्क किया है। पुलिस एहतियानत मेला के सभी क्षेत्रों में रिहर्सल कर रही है।

जनवरी 2019 में यह टेप जारी किया गया है। इसके बाद यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड हुआ। इस वीडियो में कहा गया है कि आईएसआईएस ने कुम्भ मेले में कत्लेआम करने का फरमान जारी किया है। हिन्दू और मुस्लमानों में नफरत फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। कहा गया है कि काफिरों को भी निशाना बनाया जाए। यह आडियो टेप केरल के आतंकी ने जारी किया है। ऐलान किया कि पानी में जहर मिलाकर कुम्भ में हलाल किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *