भोपाल: जनसम्पर्क, मंत्री श्री पी.सी.शर्मा ने हिन्दी भवन में आयोजित सावित्री बाई फुले जयन्ती समारोह में कहा कि नारी समाज के लिए सावित्री बाई फुले का व्यक्तित्व सदैव प्रेरणादायी रहेगा। उन्होंने कहा कि ज्योतिबा फुले द्वारा अस्पृश्यता निवारण और समाजिक उत्थान के क्षेत्र में किये गये कार्य समाज के लिए आज भी उपयोगी हैं। श्री शर्मा ने संपूर्ण सामाजिक विकास के लिए ज्योतिबा फुले के आदर्श को भी प्रासंगिक बताया।
मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने इस अवसर पर राजनीति, शिक्षा, समाजसेवा, खेलकूद, कला आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यो के लिए महिलाओं को सम्मानित किया। समारोह में गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में स्थानीयजन उपस्थित थे।