- स्थानीय

न्यू कबाड़खाना के प्लास्टिक गोदाम में भीषण आग, फायर ब्रिगेड पहुंची

भोपाल : पुराने शहर के न्यू कबाड़खाना में प्लास्टिक गोदाम में रविवार को भीषड़ आग लग गई। जिसे बुझाने के लिए नगर निगम करीब 25 फायर ब्रिगेड के साथ ही बीएचईएल और सीआईएसएफ की फायर ब्रिगेड को बुलाना पड़ा। दो मंजिला गोदाम में प्लास्टिक जमा होने के कारण आग तेजी से फैली और पूरी बिल्डिंग को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। ढाई घंटे बाद बिल्डिंग की दीवार भी गिर गई। कई बार पानी कम पड़ गया। कई बार दमकलकर्मियों ने आग पर जैसे ही काबू पाया, आग फिर भड़कती रही।

शुरू में निगम के सात दमकल मौके पर पहुंची लेकिन जैसे ही आग भड़की, शहर के सभी फायर स्टेशन से दमकलों को बुला लिया गया। इसके अलावा पानी के टैंकर भी लगाए गए। दमकलकर्मियों के अनुसार प्लास्टिक होने से आग तेजी से फैली। इसे बुझाने के लिए फोम का उपयोग भी किया गया। पूरे भवन में प्लास्टिक भरे होने के कारण पूरा भवन आग के गोले में तब्दील हो गया। जिससे दमकलकर्मियों को अंदर पहुंचने का रास्ता नहीं बचा। यह इमारत शाहिद खान की बताई जा रही है। इसमें रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया।

जिस भवन पर आग लगी उससे लगकर रिहायशी इमारतें भी थी। आग को देखकर लोग छतों और घर से बाहर सड़क पर जमा हो गए। जिससे अफरा तफरी का माहौल हो गया। जिस भवन में आग लगी वह मार्ग संकरा है, जिससे एक-एक गाड़ी ही मौके पर पहुंच पा रही थी। भीड़भाड़ के कारण दमकलों को आने जाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *