- प्रदेश, स्थानीय

भोपाल में कमला नगर स्थित वाल्मीकि नगर में बेखौफ बदमाशों का तांडव, रहवासी दहशत में

मध्यप्रदेश/भोपाल: कमला नगर स्थित वाल्मीकि नगर में बेखौफ गुंडों ने रविवार देर रात छह वाहनों में जमकर तोड़फोड़ कर दी। पांच में से दो बदमाश कमला नगर थाने की गुंडा सूची में शामिल हैं। सभी मोहल्ले के एक युवक से मारपीट करने आए थे। घर के सामने खड़े होकर गाली गलौच कर रहे गुंडों का दो महिलाओं ने विरोध किया तो उनसे भी मारपीट कर दी। महीनेभर पहले कमला नगर, टीटी नगर और श्यामला हिल्स में 70 वाहनों में तोड़फोड़ करने वाले आठ में से दो आरोपियों को ही पुलिस गिरफ्तार कर पाई है।

वाल्मीकि नगर, नया बसेरा निवासी 51 वर्षीय जयदेवी पति सुरेश छाबरिया गृहिणी हैं। रविवार रात करीब दस बजे आटो भरकर इलाके के बदमाश इरफान, मोनू, आजाद, लालू, और सलमान मोहल्ले में पहुंचे। टीआई मदन मोहन मालवीय के मुताबिक आते ही बदमाशों ने जयदेवी के पड़ोस में रहने वाले धर्मेंद्र नामक युवक को गालियां देनी शुरू कर दी। जब वह बाहर नहीं निकला तो बदमाशों ने बाहर खड़े वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। इनमें से एक कार जयदेवी की थी। उन्होंने तोड़फोड़ का विरोध किया तो मोनू ने उनके बाएं हाथ पर रॉड मार दी। इसी बीच आजाद ने पत्थर फेंका जो उनके पैर में जा लगा। बहू को बचाने आईं सास नन्ही देवी से भी इरफान और लालू ने मारपीट कर दी।

हथियार लहराते हुए हो गए फरार: बदमाशों की इस करतूत को देखकर मोहल्ले के रहवासी दहशत में आ गए। वारदात के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए मोहल्ले से बाहर निकल गए। टीआई के मुताबिक बदमाशों में शामिल मोनू और इरफान कमला नगर थाने की गुंडा सूची में शामिल हैं। फिलहाल आरोपियों में से एक की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *