भोपाल: पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को ट्वीट कर कमलनाथ सरकार की कर्जमाफी योजना को छलावा करार दिया है। उन्होंने इसे लोकसभा चुनाव में फायदा उठाने की कोशिश के चलते भाजपा सरकार ऐसा कर रही है।
अब कांग्रेस सरकार किसान कर्ज माफी के लिए फॉर्म भरवाना चाहती है, किसानों का क़ीमती समय बर्बाद करना चाहती है। इस नए नाटक से किसान को परेशान करना और इस पूरी प्रक्रिया को विलंबित कर लोकसभा चुनाव में इसका फ़ायदा उठाने की कोशिश करने के अलावा कोई तर्क नज़र नहीं आ रहा है।
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 16, 2019
शिवराज सिंह ने कहा, सरकार के पास कर्जमाफी के अंतर्गत आने वाले सभी किसानों का रिकार्ड है। इधर-उधर की बात करने के बजाए सरकार को किसानों के बैंक खातों में सीधे कर्जमाफी की रकम डालनी चाहिए और प्रमाण-पत्र जारी करना चाहिए। यह एक छलावा है और ज्यादा चलने वाला नहीं है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, अब कांग्रेस सरकार किसान कर्जमाफी के लिए फॉर्म भरवाना चाहती है, किसानों का कीमती समय बर्बाद करना चाहती है। इस नए नाटक से किसान को परेशान करना और इस पूरी प्रक्रिया को विलंबित कर लोकसभा चुनाव में इसका फायदा उठाने की कोशिश करने के अलावा कोई तर्क नजर नहीं आ रहा है।
राज्य की कमलनाथ सरकार ने मंगलवार को ‘जय किसान ऋण मुक्त योजना’ शुरू की है। इस योजना के तहत किसानों के दो लाख रुपये तक के कर्ज माफ किए जाने हैं। इससे राज्य के 55 लाख किसानों के लाभान्वित होने का दावा किया गया है। योजना से 50 हजार करोड़ रुपये के फसल ऋण माफ होंगे।