नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में ना तो किसी को पुलिस का डर है. और ना ही कानून का खौफ. अगर ऐसा ना होता तो भला कैसे कोई दिन दहाड़े किसी की जान लेने की हिम्मत करता. वो भी सिर्फ मामूली बात पर. दिल्ली के ख्य़ाला में एक मकान मालिक ने अपने ही किराएदारों की सरेआम चाकू से गोद डाला. इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है. कातिल वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया था. लेकिन कुछ घंटे बाद ही उसे पुलिस ने दबोच लिया.
वो चीखता रहा. वो मदद के लिए गुहार लगाता रहा. जान की भीख मांगता रहा. लेकिन उस वहशी शख्स के सिर पर तो खून सवार था. वो लगातार चाकू से वार करता जा रहा था. ना कोई रहम. ना कोई मुरव्वत. ये सब कुछ दिल्ली के ख्याला इलाके में डीडीए जनका फ्लैट्स की एक गली के बीच में हो रहा था. हमलावर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर रहा था. और पूरी गली के लोग दम साधे तमाशा देख रहे थे. उसी में से कोई वीडियो बना रहा था.
जानकारी के मुताबिक हमलावर का नाम आजाद है. उसने अपना घर वीरू को किराए पर दे रखा था. वीरू के साथ उसकी पत्नी सुनीता और बेटा आकाश और एक छोटी बेटी भी रहता थी. बताया जा रहा है कि सुनीता की बेटी छत पर खेल रही थी. तभी वहां रखी पानी की बोतल से पानी नीचे गिर गया, जो वहां खड़े आजाद पर गिरा. जब सुनीता अपने घर से बाहर आई तो इसी बात को लेकर आजाद उससे झगड़ने लगा. किराए का विवाद पहले से चल रहा था.
हत्या के पीछे कई छोटी छोटी बातें वजह बनकर सामने आ रही हैं. पुलिस अब आरोपी आजाद से पूछताछ कर रही है. इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.