भोपाल: जिला शिक्षा अधिकारी ने चाइल्ड केयर लीव और अर्जित अवकाश पर चल रहीं टीचर्स की छुट्टी कैंसिल करने के आदेश जारी कर दिए हैं। दरअसल, स्कूलों में टीचर्स की कमी के चलते अभी तक कोर्स पूरा नहीं हुआ है। शहर के 350 टीचर्स बीएलओ की ड्यूटी पर हैं। वहीं 135 चाइल्ड केयर लीव पर हैं। ऐसे ही 65 से अधिक टीचर्स मेडिकल और अर्जित अवकाश पर हैं। इसकी वजह से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी। इस संबंध में लगातार शिकायत मिलने के बाद छुट्टियां निरस्त की गईं हैं।
शहर में 1200 प्राइमरी और मिडिल स्कूल हैं। वहीं हाई और हायर सेकंडरी स्कूलों की संख्या 97 है। इन स्कूलों में 9 हजार से अधिक टीचर्स पदस्थ है। 68 फीसदी महिला टीचर हैं। मार्च में दसवीं-बारहवीं की बोर्ड परीक्षा है। वहीं फरवरी में 9वीं और 11वीं की परीक्षा शुरू होना है। अप्रैल में प्राइमरी और मिडिल स्कूल के स्टूडेंट की परीक्षा होगी। स्टूडेंट के कोर्स पूरा नहीं होने की परेशानी को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र शर्मा ने संकुल प्राचार्यों को छुट्टियां कैंसिल करने आदेश जारी कर दिए।