मंदसौर/इंदौर: मंदसौर नगर पालिका के अध्यक्ष और भाजपा के कद्दावर नेता प्रहलाद बंदवार की गुरुवार शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाईक सवार अज्ञात बदमाश ने बीपीएल चौराहे पर जिला सहकारी बैंक के सामने शाम करीब 7.10 मिनट पर उन्हें गोली मार दी। हमलावर बुलेट पर सवार था और उसने इतनी करीबी से निशाना साधकर गोली मारी की मौके पर ही बंदवार की मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही मंदसौर में स्थिति तनावपूर्ण बन गई।
जानकारी के अनुसार नपा अध्यक्ष प्रहलाद बंदवार शाम करीब 7 बजे जिला सहकारी बैंक के बाहर खड़े थे। तभी बीपीएल चौराहे पर बुलेट पर सवार अकेले व्यक्ति ने पास आकर उन्हें सिर पर गोली मार दी। कोई कुछ समझ पाए इसके पहले हमलावर वहां से भाग निकला। माना जा रहा है कि हत्यारा पेशेवर शार्प शूटर हो सकता है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को तत्काल अस्पताल पंहुचाया गया। हमले की जानकारी लगते ही अस्पताल, बंदवार के आवास और घटनास्थल पर लाेगों की भीड़ लग गई।