भोपाल: पिछले साल हुई कम बारिश के कारण राजधानी में अगले दो महीने यानी एक फरवरी से 31 मार्च तक एक दिन छोड़कर पानी सप्लाई होगी। नगर निगम के जलकार्य विभाग ने इस संबंध में प्रस्ताव नगर निगम आयुक्त को भेज दिया है।
अगले सप्ताह 21 या 22 जनवरी को होने वाली निगम परिषद की विशेष बैठक में आयुक्त के इस प्रस्ताव पर मुहर लगेगी। इस बार बड़े तालाब का जलस्तर पिछले साल के मुकाबले 0.70 फीट कम है। इस विशेष बैठक में स्लाटर हाउस के टेंडर की मंजूरी का प्रस्ताव भी आएगा।
इस साल मानसून खत्म होने तक एक अक्टूबर को यह 1661 फीट पर पहुंच पाया था। एक साल पहले यह 1661.80 फीट था। गुरुवार को तालाब का जलस्तर 1657.45 फीट दर्ज हुआ, जो एक साल पहले के मुकाबले 0.7 फीट कम है। तालाब का एफटीएल 1666.80 फीट है। पानी की इस कमी को देखते हुए कटौती करना जरूरी हो गया है।
“बड़े तालाब में पानी की कमी को देखते हुए दो महीने के लिए एक दिन छोड़कर पानी सप्लाई करने का प्रस्ताव है। इससे हमें गर्मी में पानी सप्लाई बरकरार रखने में सुविधा होगी।”
बी. विजय दत्ता, कमिश्नर, नगर निगमRaj bhoj
“नगर निगम प्रशासन ने एक दिन छोड़कर पानी सप्लाई का प्रस्ताव बनाया है। निगमायुक्त ने विशेष बैठक की बात कही है। हम भी चाहते हैं कि पक्ष-विपक्ष के पार्षद इस पर विचार करके निर्णय लें।”
आलोक शर्मा, महापौर
“मेरे विचार से बड़े तालाब और कोलार से सप्लाई वाले इलाकों में कटौती की जरूरत है, लेकिन नर्मदा से पर्याप्त पानी मिल रहा है। नर्मदा से सप्लाई वाले क्षेत्र में कटौती नहीं होना चाहिए।”
मो. सगीर, नेता प्रतिपक्ष