जबलपुर: गढ़ी इलाके में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात एक व्यापारी के घर में घुसे बदमाश ने पूरे परिवार पर तलवार से हमला कर दिया। हमले में व्यापारी की मौत हो गई। व्यापारी की पत्नी और बेटी की हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है।
पुलिस के अनुसार, नकाबपोश हमलावर ने घर में घुसने के बाद व्यापारी पर तलवार से हमला कर दिया। इसी बीच पति के चीखने की आवाज सुन आई पत्नी और बेटी पर भी तलवार से कई बार हमला कर दिया और फरार हो गया। हमलावर ने घर के किसी सामान को हाथ नहीं लगाया है।