भोपाल: मध्यप्रदेश प्रदेश की राजधानी भोपाल के जेपी अस्पताल की महिला डॉक्टर की कार में रविवार दोपहर को पांच दिन पुरानी लाश मिली। कार नेहरू नगर स्थित शराब की दुकान और जैन टावर के बीच खड़ी थी। बदबू आने पर घटना का खुलासा हुआ। हालांकि देर रात तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
टीआई कमला नगर मदन मोहन मालवीय ने बताया कि मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। वह हुलिए से मजदूर वर्ग का लग रहा है। शिनाख्त करने के लिए आसपास के थानों से गुमशुदगी की रिपोर्ट मंगवाई जा रही है। पीएम के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा।