इंदौर/पीथमपुर: औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर के सेक्टर तीन स्थित सोया फैक्ट्री में मंगलवार रात भीषण आग लग गई। आग ने फैक्ट्री से सटी गद्दा बनाने वाली फैक्ट्री को भी चपेट में ले लिया। आग में करोड़ों रुपए के नुकसानी की बात सामने आई है। दमकल टीम ने 20 दमकल की गाड़ियों और फोम की मदद से अलसुबह आग पर काबू पाया।
मिली जानकारी अनुसार आग रात करीब 11 बजे शक्ति सोया कम्पनी में लगी। यहां काम कर रहे कर्मचारियों ने फैक्ट्री के एक हिस्से में आग देख अधिकारियों को सूचित किया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
आग बुझाने के लिए 20 से ज्यादा दमकल की गाड़ियों को लगाया गया। दमकल कर्मियों ने पहले आग को चारों ओर से रोकने की कोशिश की, जिससे आग और ना फैल सके। इसके बाद आग को बुझाना शुरू किया। टीम को अलसुबह आग बुझाने में सफलता मिल सकी। आग में पांच करोड़ रुपए से ज्यादा की नुकसानी की बात सामने आई है। प्रारंभिक जांच में आग शार्ट सर्किट से लगना सामने आया है। हांलाकि की पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।