दावोस: गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के नए नवेले मुख्यमंत्री कमलनाथ भी इस बार दावोस में WEF में हिस्सा लेने पहुंचे हैं. इंडिया टुडे से बात करते हुए कमलनाथ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश में ‘ऑपरेशन लोटस’ चलाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 5 विधायकों का कहना है कि उन्हें बीजेपी के नेताओं ने अप्रोच किया है.