2 अप्रैल के उपद्रव में ट्रेन में फंसे मुसाफिरों की मदद करने वाली मुरैना की बहादुर बेटी अद्रिका व कार्तिक गोयल को मंगलवार को दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सम्मानित किया। इन दोनों बच्चों को बहादुरी के लिए नेशनल चाइल्ड अवार्ड दिया गया है।
अद्रिका गोयल (10) व कार्तिक गोयल (14) को उनके अदम्य साहस व बहादुरी के लिए केंद्रीय महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से नेशनल चाइल्ड अवार्ड (ब्रेवरी) के लिए चयनित किया गया था। इन दोनों बच्चों ने 2 अप्रैल को शहर में हुए उपद्रव के दौरान ट्रेन में फंसे यात्रियों को खाना दिया था। इसके चलते इन दोनों अवार्ड के लिए चुना गया। दोनों बच्चों को 22 जनवरी को नई दिल्ली आमंत्रित किया गया था।
President Kovind presented the Pradhan Mantri Rashtriya Bal Puraskar 2019 at Rashtrapati Bhavan today. pic.twitter.com/KqwnyN8UUa
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 22, 2019
दिल्ली के राष्ट्रपति भवन स्थित दरबार हॉल में आयोजित सम्मान समारोह में देशभर से आए बच्चों के साथ इन दोनों बच्चों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर बच्चों के साथ उनके पिता अक्षत गोयल सहित अन्य परिजन भी मौजूद रहे। 24 अगस्त को इन बच्चों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मुलाकात करेंगे।