भोपाल : गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आज राजभवन में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का शॉल, श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। राज्यपाल ने सभी अतिथियों को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएँ दीं।
स्वागत समारोह में गैस राहत मंत्री श्री आरिफ अकील, जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल गौर, पुलिस महानिदेशक श्री ऋषि कुमार शुक्ला, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, विश्वविद्यालयों के कुलपति, सेना, पुलिस तथा प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी, विभिन्न धर्मों के धर्मगरू और गणमान्य नागरिक सहित पत्रकार शामिल हुए।
राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की उपस्थिति में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर हुए स्वागत समारोह में राजभवन कर्मचारियों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव श्री डी.डी. अग्रवाल तथा राजभवन के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी और उनके परिजन उपस्थित थे।