मध्य प्रदेश: दिल्ली पुलिस ने एक शिकायत पर मध्य प्रदेश के छतरपुर से मशहूर यूट्यूबर अभिषेक मिश्रा को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि अभिषेक मिश्रा ने सोशल मीडिया पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ लिखा था, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया. अभिषेक मिश्रा को दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने का मध्य प्रदेश सरकार ने विरोध किया है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ अभी स्विट्जरलैंड के दावोस में चल रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में हैं, उन्होंने वहां से ही इस राज्य की पुलिस से दिल्ली पुलिस से बात करने का निर्देश दिया है. मध्यप्रदेश सरकार ने छतरपुर निवासी अभिषेक मिश्रा को दिल्ली पुलिस द्वारा बिना स्थानीय पुलिस को सूचना दिए गिरफ्तार कर दिल्ली ले जाने पर कड़ी आपत्ति की है.
गौरतलब है कि अभिषेक मिश्रा सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहते हैं. काफी लंबे समय से अभिषेक मिश्रा यूट्यूब पर वीडियो बनाकर डालते हैं, जो कि काफी पॉपुलर रहते हैं. ट्विटर, फेसबुक पर भी वह लगातार केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और पूर्व में शिवराज सिंह चौहान की खुले तौर पर आलोचना करते रहे हैं.
राज्य के गृह विभाग ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर आपत्ति दर्ज कराते हुए दिल्ली पुलिस की इस कार्यवाही को उच्चतम न्यायालय के निर्देशों का उल्लंघन बताया है.