भोपाल: इंटर्नशिप कर रही एमबीबीएस डॉक्टर की बुधवार रात सड़क हादसे में मौत हो गई। सुजुकी की एस-क्रॉस कार उनका रिश्तेदार चला रहा था, जो गंभीर रूप से घायल है। दोनों सीहोर में रिश्तेदार के घर से लौट रहे थे। भौंरी रोड पर बरखेड़ा बोंदर के पास कार मोड़ पर मुड़ न सकी और अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लगे एक साइन बोर्ड से टकराते हुए तीन-चार बार पलट गई। एयर बैग खुले, वे भी डॉक्टर की जान नहीं बचा सके।
मूलत: भरतपुर, राजस्थान निवासी 24 वर्षीय अंकिता पिता अनिल गुप्ता पीपुल्स मेडिकल कॉलेज में इंटर्नशिप कर रही थीं। खजूरी सड़क थाने के एएसआई शेर सिंह ने बताया कि बुधवार शाम छह बजे वे ड्यूटी से हॉस्टल लौटी थीं। कुछ देर बाद वे रिश्तेदार से मिलने सीहोर चली गईं। रात 9 बजे वे रिश्तेदार जयंत अग्रवाल के साथ कार से लौट रहीं थीं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि हादसे के वक्त जयंत ड्राइविंग सीट पर बैठे थे। दोनों ने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी। यदि लगाई होती तो अंकिता की जान बच सकती थी। टक्कर के कारण एयर बैग तो खुल गए, लेकिन उसकी जान बचाने में कामयाब नहीं हुए।