मध्यप्रदेश/भोपाल: पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश को अराजकता के अंधेरे में धकेल दिया है। भाजपा और आरएसएस के कार्यकर्ता मारे जा रहे हैं, हत्यारों को पकड़ा जाना चाहिए, लेकिन पुलिस और प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। मगर हम चुप नहीं बैठेंगे। इसे बिलकुल बर्दाश्त नहीं करेंगे।
शिवराज सिंह गुरुवार को मीडिया से रूबरू थे। उन्होंने कांग्रेस सरकार के राज में मध्यप्रदेश में अराजकता की स्थिति है। भाजपा और इसके सहयोगी संगठनों के कार्यकर्ताओं की हत्याएं थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं, और सरकार के मंत्री बचकाने बयान दे रहे हैं।
उन्होंने प्रियंका गांधी के राजनीति में आने के सवाल पर कहा कि प्रियंका गांधी को राजनीति में ले आना कांग्रेस का अंदरूनी मामला है। वो उस परिवार से हैं, जिसने वर्षों तक देश पर शासन किया है, लेकिन उन्हें राजनीति में लाने से कोई चमत्कार होने वाला नहीं है।
प्रदेश की कांग्रेस सरकार भी राहुल गांधी की तरह कनफ्यूज लगती है। भावांतर योजना के लिए राशि तो मैं सरकार में रहते हुए खजाने में रख आया था, लेकिन कांग्रेस सरकार कभी कहती है, ये योजना बंद करेंगे, तो हमारे विरोध पर कहती है कि चालू रखेंगे, तो आखिर किसानों को पैसे देती क्यों नहीं?
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह शाम को राजधानी के भीमनगर में हितग्राहियों के कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने कहा कि तुम्हारे हक को कोई नहीं छीन सकेगा। तुम्हारा अधिकार तुम्हें मिलेगा। मेरे गरीब भाइयों, बहनों, घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि टाइगर अभी जिंदा है। गरीबों के अधिकार की लड़ाई हम मिलकर लड़ेंगे। चिंता मत करना गरीबों का हक नहीं छीनने देंगे। जरूरत पड़ी तो अपनी जिंदगी दांव पर लगा देंगे। हमने बहुत मानवीय योजना बनाई थी, जिसमें गरीब बहन को प्रसव से पूर्व और बाद में मिलाकर कुल 16 हजार रुपये दिये जाते थे, लेकिन यह सरकार अब इसे रोक रही है। हीला-हवाली कर रही है, लेकिन देना तो पड़ेगा।