माउंट माउंगानुई: भारत ने शनिवार को माउंट माउंगानुई के बे-ओवल मैदान पर खेले गए दूसरे वनडे मैच में मेजबान न्यूजीलैंड को 90 रनों से मात देकर सभी देशवासियों को रिपब्लिक डे का तोहफा दिया है. इसी के साथ ही भारत ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाकर सीरीज जीत की तरफ मजबूत कदम बढ़ा लिए हैं. माउंट माउंगानुई में मिली 90 रनों से जीत भारत की न्यूजीलैंड में मेजबान टीम के खिलाफ रनों के लिहाज से अब तक की सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले भारत 2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हेमिल्टन में 84 रनों से जीत दर्ज की थी. भारत ने अपने पिछले रिकॉर्ड को और भी बेहतर करते हुए कीवियों को उनके ही घर में धूल चटा दी है. जीत के बाद विराट ने भी गणतंत्र दिवस की बधाई दी है.
Our victory lies in standing together. Happy republic day to all my fellow Indians. Jai Hind 🇮🇳 pic.twitter.com/bKs9FjQh5H
— Virat Kohli (@imVkohli) January 26, 2019
टीम इंडिया ने अपने बल्लेबाजों के कमाल के बाद गेंदबाजों के धमाल से न्यूजीलैंड को हराकर 2-0 की बढ़त बना ली.
Another brilliant performance by the Men in Blue. #TeamIndia wrap the second ODI, win by 90 runs. 2-0 🇮🇳🇮🇳 #NZvIND pic.twitter.com/2fTF9uQ5JM
— BCCI (@BCCI) January 26, 2019
भारत के 325 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम कुलदीप यादव (45 रन पर चार विकेट), भुवनेश्वर कुमार (42 रन पर दो विकेट) और युजवेंद्र चहल (52 रन पर दो विकेट) की शानदार गेंदबाजी के सामने 40.2 ओवर में 234 रन पर ढेर हो गई. केदार जाधव (35 रन पर एक विकेट) और मोहम्मद शमी (43 रन पर एक विकेट) ने भी एक-एक विकेट चटकाया.
Kuldeep Yadav on fire 🔥🔥🔥🔥
Picks up his 4th wicket of the game. New Zealand 166/8 https://t.co/Wqno8X4OHs #NZvIND pic.twitter.com/oJbfHCiaeb
— BCCI (@BCCI) January 26, 2019
इससे पहले भारत ने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (87) और शिखर धवन (66) के अर्धशतक और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 154 रनों की शतकीय साझेदारी की बदौलत चार विकेट पर 324 रन बनाए. कप्तान विराट कोहली (43) और अंबति रायडू (47) ने भी उम्दा पारी खेली. महेंद्र सिंह धोनी (33 गेंद में नाबाद 48, पांच चौके और एक छक्का) और केदार जाधव (10 गेंद में नाबाद 22, तीन चौके और एक छक्का) ने पांचवें विकेट के लिए 4.2 ओवर में 53 रन की अटूट साझेदारी करके भारत का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाया.
Innings Break
A clinical batting performance from #TeamIndia as they post a total of 324/4 for the @BLACKCAPS to chase.
What’s your prediction for the same? https://t.co/Wqno8X4OHs #NZvIND pic.twitter.com/hGKUfa3P3T
— BCCI (@BCCI) January 26, 2019
न्यूजीलैंड के लिए तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (61 रन पर दो विकेट) और लॉकी फर्ग्यूसन (81 रन पर दो विकेट) सबसे सफल गेंदबाज रहे. भारत ने नेपियर में पहला वनडे आठ विकेट से जीता था. सीरीज का तीसरा मैच इसी मैदान पर 28 जनवरी को खेला जाएगा.
India have been convincing yet again today to go 2 up in the series. The opening partnership was the key & bowlers did the rest. Most sides will have to find a way to score runs against @yuzi_chahal & @imkuldeep18 & not lose too many wickets in the middle overs. #NZvIND pic.twitter.com/OyJVq63h8d
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) January 26, 2019