माउंट माउंगानुई : भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड में कीवियों के खिलाफ 10 साल बाद बाइलेट्रल वनडे सीरीज पर कब्जा जमा लिया है और 3-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है. माउंट माउंगानुई में खेले गए तीसरे वनडे मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज करते ही भारत ने यह कारनामा कर दिया. भारत को कीवियों के खिलाफ न्यूजीलैंड में आखिरी वनडे सीरीज जीत 2009 में मिली थी.
2009 के बाद कीवियों की धरती पर यह भारत की दूसरी बाइलेट्रल वनडे सीरीज जीत है. भारत ने इस जीत के साथ 2014 में न्यूजीलैंड की ही धरती पर हुई वनडे सीरीज की हार का बदला ले लिया है, जब ब्रेंडन मैक्कुलम की कप्तानी वाली कीवी टीम ने एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम इंडिया को 4-0 से मात दी थी. टीम इंडिया ने 2014 के न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज में एक टाई समेत सारे मुकाबले गंवाए थे.
Finishing touches courtesy @DineshKarthik & @RayuduAmbati after half centuries from @ImRo45 & @imVkohli takes #TeamIndia to a 7-wicket win in the 3rd ODI. 3-0 🇮🇳🇮🇳 #NZvIND pic.twitter.com/XGTwOHmetM
— BCCI (@BCCI) January 28, 2019
रोहित शर्मा (62) और कप्तान विराट कोहली (60) के अर्धशतकों से भारत ने न्यूजीलैंड को हरा दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड 49 ओवर में 243 रन पर ऑल आउट हो गई और टीम इंडिया को सीरीज जीत के लिए 244 रनों का टारगेट मिला. न्यूजीलैंड की तरफ से रॉस टेलर ने 93 रन बनाए जबकि टॉम लाथम ने 51 रनों की पारी खेली. भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.
For his spell of 3/41 from 9 overs, @MdShami11 is the 3rd ODI Player of the Match 👏 #NZvIND pic.twitter.com/nOxQeILgAT
— ICC (@ICC) January 28, 2019
उनके अलावा भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और हार्दिक पंड्या को 2-2 विकेट मिले). भारत ने यह लक्ष्य तीन विकेट गंवा कर 43 ओवर में हासिल कर लिया और 7 विकेट से मैच और सीरीज पर कब्जा कर लिया. भारत ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त बना ली है. मोहम्मद शमी को ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड मिला.
Happy with the clinical performance. Great team effort. 💪😀 pic.twitter.com/pmVJK3inqF
— Virat Kohli (@imVkohli) January 28, 2019