न्यूजीलैंड: भारतीय महिला टीम ने माउंट माउनगानुई में खेले गए दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने तीन वनडे की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। भारतीय महिलाओं ने 24 साल बाद न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज अपने नाम की है। पिछली बार 1995 में 1-0 से सीरीज जीती थी। इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड की टीम 44.2 ओवर में 161 रन पर ही ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया ने 35.2 ओवर में दो विकेट खोकर 166 रन बना लिए।
न्यूजीलैंड के लिए कप्तान एमी सैटर्थवैट 71 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। भारत के लिए झूलन गोस्वामी ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। वहीं, एकता बिष्ट, दीप्ति शर्मा और पूनम यादव को दो-दो सफलताएं मिलीं। शिखा पांडे ने एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दूसरे ओवर की दूसरी ही गेंद पर भारत को पहला झटका लगा। जेमिमा रोड्रिगेज खाता खोले बगैर एना पीटरसन की गेंद पर आउट हो गईं। पांचवें ओवर में ली तहुहु ने दीप्ति शर्मा को 8 के निजी स्कोर पर आउट कर दिया।
15 रन के भीतर दो विकेट गिरने के बाद ओपनर स्मृति मंधाना ने अनुभवी मिताली राज के साथ पारी को संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 151 रन की साझेदारी की। मंधाना 90 और मिताली 63 रन बनाकर नाबाद रहीं। मिताली ने 36वें ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। उन्होंने 52वां अर्धशतक लगाया।
न्यूजीलैंड को हराने के साथ ही भारतीय टीम आईसीसी वुमन चैम्पियनशिप में दूसरे स्थान पर पहुंच गई। उसके और न्यूजीलैंड, दोनों के 11 मैच में 12-12 अंक हैं। हालांकि, नेट रनरेट के आधार पर भारत दूसरे और कीवी टीम तीसरे नंबर पर है। पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है। उसके नौ मैच में 16 अंक हैं।
संक्षिप्त स्कोर
न्यूजीलैंड महिला : 161/10, 44.2 ओवर (एमी सैटर्थवाइट 71, झूलन गोस्वामी 23/3).
भारतीय महिला : 166/2, 35.2 ओवर ( स्मृति मंधाना 90 नॉटआउट, मिताली राज 63 नॉटआउट, ली तहुहु 16/1).