- प्रदेश, स्थानीय

गाँधी जी की पुण्य-तिथि पर राजभवन में सम्पन्न कार्यक्रम में राज्यपाल के उदगार

भोपाल:

राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की पुण्य-तिथि पर राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के संघर्ष की घटनाएँ और महापुरुषों के व्यक्तित्व की जानकारियाँ नई पीढ़ी में सेवाभाव का संचार करती हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गाँधी जी की दाण्डी यात्रा की स्मृति में 150 करोड़ रुपये लागत के प्रेरणादायी स्मारक का लोकार्पण कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है। राज्यपाल ने सरदार पटेल के व्यक्तित्व की सराहना करते हुए देश में विश्व में सरदार पटेल की सबसे बड़ी प्रतिमा के निर्माण की महत्ता प्रतिपादित की।

राजभवन के डॉक्टर पाठक की विदाई

राज्यपाल श्रीमती पटेल ने आज राजभवन में सेवानिवृत्त डॉ. एन.के. पाठक को भावभीनी विदाई दी। उन्होंने डॉ. पाठक की सेवाओं की सराहना की। इस अवसर पर राजभवन के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *