- स्थानीय

मंत्री देर रात पहुंचे आदिवासी हॉस्टल, फटी मिलीं रजाइयां, चादर ओढ़कर सो रहे थे छात्र

भोपाल: राजधानी में आदिवासी हॉस्टल में फैली अव्यवस्थाओं की हकीकत जानने के लिए रात 12 बजे जनजातीय कार्य मंत्री ओमकार सिंह मरकाम श्यामला हिल्स स्थित आदिवासी हॉस्टल पहुंचे। इस कड़ाके की ठंड में छात्रों को फटी रजाई और चादर ओढ़े देखकर मंत्री नाराज हो गए। उन्होंने अधीक्षक को बुलाकर फटकार लगाई और बच्चों को दो-दो मोटे कंबल देने के लिए कहा।

मंत्री ओमप्रकाश मरकाम ने निरीक्षण के दौरान हकीकत जानने के लिए एक छात्र का कंबल हाथ में लिया। इसके बाद वह खुद पलंग लेट गए और छात्र के कंबल को ओढ़कर लेट गए। थोड़ी देर बाद उन्होंने देखा कि इस कंबल में ठंड लग रही है। उन्होंने कहा कि इतनी ठंड में इस पतले कंबल में बच्चे कैसे ठंड से बचेंगे। उन्होंने छात्रों को मोटे कंबल देने की हिदायत दी।

छात्रों ने की शिकायत 

  • मंत्री को सामने पर पाकर छात्रों ने हॉस्टल में फटी रजाइयां और चादर ओढ़कर सोने की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने हॉस्टल की खिड़कियों के कांच टूटे होने पर मंत्री ने हॉस्टल अधीक्षक पीसी मेहरा को फटकार लगाई। साथ ही छात्रों को दो-दो कंबल दिए जाने चाहिए, जिससे उन्हें सर्दी से राहत मिल सके।
  • छात्रों ने बताया कि उन्हें अपने घर से कंबल लाना पड़ रहे हैं। इसके बाद मंत्री ने यहां से मोती मस्जिद स्थित हिल्टन होटल में चल रहे अनुसूचित जनजाति के हॉस्टल पहुंचे, जहां टॉयलेट के पास आरओ लगा होने पर इसे हटाने की हिदायत दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *