नई दिल्ली: संसद का बजट सत्र गुरुवार से शुरू हो रहा है। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दोनों सदनों को संबोधित किया। राष्ट्रपति कोविंद ने नोटबंदी, जीएसटी, सर्जिकल स्ट्राइक, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, राफेल डील समेत कई योजनाओं की तारीफ की। राष्ट्रपति ने कहा, “सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए नई नीति का परिचय दिया है। सरकार ने वन रैंक, वन पेंशन नीति लागू की है। वायुसेना में राफेल लड़ाकू विमान के आने से देश की ताकत बढ़ेगी। देश के सुरक्षा के मुद्दों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।’
President Ram Nath Kovind leaves for the Parliament where he will address both Houses of Parliament before the Budget session today. #BudgetSession pic.twitter.com/JACSHSMcJd
— ANI (@ANI) January 31, 2019
राष्ट्रपति कोविंद ने कहा, ”2014 के चुनाव के बाद से देश अनिश्चितता के दौर से गुजर रहा था। सरकार ने इसे दूर करने का बीड़ा उठाया। सरकार ने तय किया कि लोगों को सुविधाएं पहुंचें। वो बच्चा बिजली के अभाव में पढ़ने का इंतजार करता था, वो युवा कर्ज न मिल पाने के कारण रोजगार शुरू नहीं कर पाता था, मेरी सरकार ने इन्हीं सब योजनाओं को शुरू किया।” राष्ट्रपति ने कहा- यह सरकार हर वर्ग की आकांक्षाओं और उम्मीदों को पूरा करने के लिए काम कर रही है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज पूरे देश के लोगों की नजर संसद की कार्यवाही पर होगी। लिहाजा इस सत्र में सांसदों को सार्थक बहस करनी चाहिए। हम संसद में सभी अहम मुद्दों पर चर्चा करने को प्रतिबद्ध हैं।
#WATCH President Ram Nath Kovind on his way to the Parliament where he will address both Houses before the Budget session #BudgetSession pic.twitter.com/ixrnZ3MYCh
— ANI (@ANI) January 31, 2019
राष्ट्रपति ने कहा, “सरकार ने प्रक्रियाओं को सरल बनाने के लिए 59 मिनट में एक करोड़ रुपए तक का लोन देने की व्यवस्था की है। डिजिटल इंडिया पर तेजी से काम हो रहा है। 40 हजार ग्राम पंचायतों में वाई-फाई लग चुका है। 1 लाख 16 हजार गांवों में ऑप्टिकल फाइबर पहुंच चुका है। भीम ऐप के जरिए बड़ी संख्या में डिजिटल लेनदेन शुरू हो गया है। बीते साढ़े चार साल में सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ी। सरकार ने विदेशों में जमा कालाधन लाने के लिए कई देशों से समझौते किए, पुरानी संधियों की कमियों को दूर किया। नोटबंदी ने कालेधन में लगे लोगों की कमर तोड़ दी। 3 लाख से ज्यादा फर्जी कंपनियों को बंद किया गया। 8 करोड़ फर्जी लाभार्थियों के नाम हटाए गए। जीएसटी से एक देश, एक टैक्स की अवधारणा साकार हुई है। सरकार ने व्यापार जगत से मिल रहे सुझावों को शामिल कर जीएसटी में सुधार किया है। कोयला खदानों के आवंटन में पारदर्शिता आई है।”
राष्ट्रपति कोविंद ने कहा, ”मेरी सरकार ने देश का अपार विश्वास जीता है। हर व्यक्ति का जीवन सुखी हो, यही मेरी सरकार का लक्ष्य है। आम नागरिक का दर्द समझने वाली मेरी सरकार ने विकास को प्राथमिकता दी। प्रभु बासवन्ना ने कहा था- करुणा ही सभी धर्मों का आधार है। 9 करोड़ से ज्यादा शौचालय बने हैं। एक आकलन का मुताबिक- शौचालयों के बनने से गरीबों की बीमारियों से रक्षा हो पा रही है। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर हमने देश को खुले में शौच से मुक्त बनाने के फैसला किया।”
Delhi: President Ram Nath Kovind addresses both Houses of the Parliament #BudgetSession pic.twitter.com/EblR8SZYgj
— ANI (@ANI) January 31, 2019
राष्ट्रपति कोविंद ने कहा, ”बहनों-बेटियों के लिए सरकार ने 6 करोड़ से ज्यादा गैस कनेक्शन दिए। बीते साढ़े चार साल में सरकार ने 13 करोड़ लोगों को गैस कनेक्शन से जोड़ा। सरकार ने पिछले साल आयुष्मान योजना शुरू की। 10 लाख लोग इसका लाभ उठा चुके हैं। प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना के तहत गरीब परिवारों के लिए 5 लाख प्रतिवर्ष इलाज की व्यवस्था की गई है। प्रधानमंत्री जनऔषधि योजना के तहत 4 हजार जनऔषधि केंद्र शुरू किए जा चुके हैं।”
उन्होंने कहा, “मेरी सरकार कुपोषण दूर करने के लिए भी काम कर रही है। सरकार राष्ट्रीय कुपोषण मिशन शुरू किया है। दूरदराज स्थित लोगों को टीकाकरण की सुविधा मिले, इसके लिए इंद्रधनुष योजना शुरू की गई है। मेडिकल कॉलेज समेत वेलनेस सेंटर खोले जा रहे हैं। नए एम्स बनाए जा रहे हैं। गांव में चिकित्सकों की कमी दूर करने के लिए मेडिकल कॉलेज में 31 हजार सीटें जोड़ी गई हैं।”
राष्ट्रपति कोविंद ने कहा, ”जब देश को अटल बिहारी वाजपेयी के रूप में दूरदर्शी और गरीबों का दर्द समझने वाले प्रधानमंत्री मिले थे, तब स्वर्णिम चतुर्भुज जैसी कई अहम योजनाएं लाई गई थीं। अटल जी द्वारा स्थापित सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांगजनों के लिए काफी काम कर रहा है। 12 लाख दिव्यांगजनों को 700 करोड़ रु के उपकरण दिए जा चुके हैं। सरकार ने स्टेशनों को दिव्यांगजनों के लिए सुगम बनाया है। सरकार ने दिव्यांगों के लिए एक ही सांकेतिक भाषा का इस्तेमाल शुरू किया है। केंद्र सरकार की वेबसाइटों को भी दिव्यांगों के लिए बदला गया है।”
उन्होंने कहा, ”सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाने के काम को गति दी है। 2014 के पहले केवल 25 लाख घरों का निर्माण हुआ था। शहरों में भी अपना घर बनवाना सामान्य व्यक्ति के लिए आसान हुआ है। सरकार ने रेरा कानून बनाकर यह सुनिश्चित किया है कि किसी का पैसा फंसे नहीं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सरकार लोगों को 6.5% सब्सिडी भी दे रही है। अब तक 2 करोड़ 47 लाख घरों में बिजली का कनेक्शन दिया जा चुका है। अब कोई परिवार अंधेरे में जीने के लिए मजबूर नहीं होगा।”