मुंबई: पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान पर विदेशी मुद्रा की स्मगलिंग करने का आरोप लगा है। मामले की जांच कर रही ईडी ने सोमवार को राहत को फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (फेमा) के तहत नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। मामला 2 करोड़ रुपए की अवैध विदेशी मुद्रा से जुड़ा हुआ है।
ईडी अधिकारियों के मुताबिक, यह नोटिस 2011 में दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर राहत के पास से बरामद किए गए डॉलर के मामले में भेजा गया है। गौरतलब है कि राहत के पास विदेशी मुद्रा से जुड़ा कोई भी दस्तावेज बरामद नहीं हुआ था।