मध्यप्रदेश/अशोकनगर: मध्यप्रदेश की गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार को अलग अंदाज में नजर आए. सिंधिंया कांग्रेस के युवा नेता और मध्य प्रदेश के गुना से सांसद हैं. मध्य प्रदेश के सिंधिया राजघराने के चिराग के तौर परलोग इन्हें जानते हैं लेकिन बहुत कम लोगों को पता होगा कि सिंधिया समोसे भी तल लेते हैं.
युवाओं में खासे लोकप्रिय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार को अशोकनगर जिले की एक दुकान पर समोसे तलते हुए नजर आए. दरअसल, सिंधिया अशोकनगर जिले के 3 दिन के दौरे पर हैं और गुरुवार को जब वो गांधी पार्क इलाके से गुजर रहे थे, तो अचानक उन्होंने एक दुकान के सामने अपना काफिला रुकवाया और इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता सिंधिया ने पहले तो समोसे के लिए मैदे के खोल में आलू डाला और फिर अपने हाथों से खौलते तेल की कढ़ाई में समोसे डालकर उसे तलना शुरू कर दिया.
जिनको पकोड़े नहीं पसंद, उनके लिए आज समोसे तैयार किए।
आशा करता हूँ आप सबको मेरे हाथ के बने समोसे अच्छे लगे होंगे। वैसे तो समोसे तीखे ही अच्छे लगते हैं, फिर भी किसी को मिर्ची लगी तो उसके लिए माफ़ी। pic.twitter.com/ePFEtvhU98— Jyotiraditya Scindia (@JM_Scindia) January 31, 2019
सिंधिया घराने से आने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया का ग्वालियर-चम्बल संभाग में खासा रुतबा है और ऐसे में जब लोगों ने उन्हें समोसे की दुकान पर समोसे तलते देखा तो हर कोई हैरान रह गया.
जब @JM_Scindia ने तले समोसे! मध्य प्रदेश के अशोकनगर में दिखा कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का अनोखा अंदाज़. अशोकनगर में दौरा करते वक़्त एक दुकान पर उन्होंने समोसे भी तले. @ReporterRavish #UserGeneratedContent
अन्य वीडियो देखें- https://t.co/mf6keLW7vJ pic.twitter.com/4NzJXEJ67T— आज तक (@aajtak) January 31, 2019
इससे पहले एक बार सिंधिया रोटी भी बेल चुके हैं. दरअसल, ज्योतिरादित्य सिंधिया अप्रैल 2017 में भिंड जिले के अटेर में विधानसभा उपचुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे के लिए प्रचार करने पहुंचे थे, तब उन्होंने तोरकपुरा गांव में मायाराम जाटव के यहां ना केवल खाना खाया था, बल्कि उनके घर में आटा भी गूंथा था और फिर रोटियां बेली थीं.