कैनबरा : उत्तर-पश्चिम ऑस्ट्रेलिया में जबर्दस्त बाढ़ आई हुई है। हजारों लोगों को घर छोड़कर जाना पड़ा है। 20 हजार घरों को खतरे में बताया गया है। रॉस रिवर डैम से प्रति सेकंड 1900 क्यूबिक मीटर पानी छोड़ा जा रहा है। अधिकारियों ने अगले कुछ दिनों में हालात और खराब होने की बात कही है। बाढ़ के पानी में बहकर मगरमच्छ और सांप सड़कों पर आ गए हैं। प्रशासन ने इनके घरों में घुसने की चेतावनी दी है।
Multiple crocodile sightings have been reported in Townsville as floodwaters continue to rise across the city. #9News https://t.co/uPdypQ1UfC
— Nine News Queensland (@9NewsQueensland) February 3, 2019
क्वींसलैंड राज्य का टाउंसविल शहर में हर जगह पानी भर गया है। शहर में बिजली नहीं है। कई लोग अपने घरों की छतों पर रह रहे हैं। क्वींसलैंड के मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि रॉस रिवर की बाढ़ के चलते हालात और खराब हो सकते हैं। शहर के संपर्क बाकी इलाकों से कट सकता है।
क्वींसलैंड की प्रीमियर एनास्तासिया पालास्जुक के मुताबिक, “ये 20 साल में एक बार नहीं बल्कि 100 साल में एक बार होने वाली घटना है। अगले कुछ दिनों में भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं। मेरी लोगों से अपील है कि जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकलें, अन्यथा घर पर रहें।”
7 न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, सैकड़ों घरों को खाली करा लिया गया है। 10 से 20 हजार घरों पर खतरा है। मिलिट्री ने स्थानीय लोगों को रेत की बोरियां बांटी हैं ताकि उनका पानी से बचाव हो सके।
Townsville residents are assessing the extent of the damage with some returning to find their homes ravaged by the floodwaters. @9MelissaDownes #9News pic.twitter.com/3dhh0jADFE
— Nine News Queensland (@9NewsQueensland) February 2, 2019
Townsville is home to one of the country’s largest army bases, and while our defence force is used to helping out overseas, this time it’s much more personal. @9MelissaDownes #9News pic.twitter.com/htnTPldvp6
— Nine News Queensland (@9NewsQueensland) February 3, 2019
मौसम विज्ञानी जोनाथन हो के मुताबिक, इस इलाके में साल में 2 मीटर बारिश होती है लेकिन कुछ कस्बों में सालभर की बारिश हो चुकी है। इंघम कस्बे में बीते 24 घंटे में 50.6 सेमी पानी बरस गया। यहां एक घंटे में ही 14.5 सेमी बारिश हो गई।
You could almost surf over the Aplins Weir in Townsville, the water is running so fast. The latest @9NewsQueensland pic.twitter.com/2Vfgxf0TOz
— Melissa Downes (@9MelissaDownes) February 4, 2019
टाउंसविल में रहने वाले क्रिस ब्रुकहाउस कहना है कि हमने पहले ऐसा कभी नहीं देखा। चारों तरफ पानी ही पानी दिख रहा है। घर में एक मीटर से ज्यादा पानी घुस चुका है। सीढ़ियां डूब चुकी हैं। फ्रिज समेत दूसरे सामान तैर रहे हैं।