- खेल

आईसीसी वनडे रैंकिंग में भारतीय टीम दूसरे नंबर पर बरकरार, कोहली और बुमराह टॉप पर

Mumbai: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोमवार को ताजा वनडे रैंकिंग जारी की। भारतीय टीम 122 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर कायम है। रैंकिंग में 126 अंक के साथ इंग्लैंड शीर्ष पर है। बल्लेबाजों की लिस्ट में कप्तान विराट कोहली और गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह टॉप पर बरकरार हैं। न्यूजीलैंड को उसी की जमीन पर वनडे सीरीज में 4-1 से हराने के बाद भारतीय टीम को एक रेटिंग का फायदा हुआ। इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में वनडे सीरीज जीती थी।

धोनी को तीन स्थान का फायदा

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी शानदार फॉर्म के चलते तीन स्थान का फायदा हुआ है। बल्लेबाजों की लिस्ट में धोनी 17वें स्थान पर पहुंच गए। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में लगातार तीन हाफ सेंचुरी लगाई थीं।

टॉप-10 में तीन भारतीय बल्लेबाज

टॉप-10 में विराट कोहली के अलावा रोहित शर्मा और शिखर धवन भी शामिल हैं। विराट शीर्ष पर हैं, तो रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर और शिखर धवन दसवें स्थान पर मौजूद हैं।

रैंक खिलाड़ी का नाम देश रेटिंग
1 विराट कोहली भारत 887
2 रोहित शर्मा भारत 854
3 रॉस टेलर न्यूजीलैंड 821
4 जो रूट इंग्लैंड 807
5 बाबर आजम पाकिस्तान 801
6 फॉफ डु प्लेसिस दक्षिण अफ्रीका 791
7 शाई होप वेस्टइंडीज 780
8 क्विंटन डिकॉक दक्षिण अफ्रीका 758
9 फखर जमां पाकिस्तान 755
10 शिखर धवन भारत 744

भारत के खिलाफ पांच वनडे की सीरीज में सबसे ज्यादा 12 विकेट लेने वाले ट्रेंट बोल्ट लंबी छलांग के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए। अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान दूसरे नंबर पर हैं।

टॉप-5 में तीन भारतीय गेंदबाज

गेंदबाजों की टॉप-5 लिस्ट में तीन भारतीय हैं। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को एक स्थान का फायदा हुआ है और वह 5वें स्थान पर पहुंच गए हैं। कुलदीप यादव भी 719 रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर हैं। इनके अलावा भुवनेश्वर कुमार 6 स्थान का लाभ लेकर 17वें पायदान पर पहुंचे हैं।

रैंक खिलाड़ी का नाम देश रेटिंग
1 जसप्रीत बुमराह भारत 808
2 राशिद खान अफगानिस्तान 788
3 ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड 732
4 कुलदीप यादव भारत 719
5 युजवेंद्र चहल भारत 709

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *