- देश

कांग्रेस ने गरीबों का 55 साल किया बर्बाद: प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक जनसभा को किया संबोधित। कहा, कांग्रेस ने 55 साल में गरीबों को बर्बाद किया जबकि एनडीए सरकार ने 55 महीने के अंदर गरीबों को आगे बढ़ाने का रास्ता निकाला।

रायगढ़ के कोड़ातराई में प्रधानमंत्री ने भाजपा की एक जनसभा में शिरकत की। छत्तीसगढ़ विधानसभा के हालिया चुनाव के बाद ये पहली रैली रही। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मतदाताओं के विश्वास और जनादेश का भाजपा हमेशा सम्मान करती रही है। प्रधानमंत्री ने विश्वास दिलाया कि राज्य में विकास के कार्य तेज़ी के साथ होते रहेंगे। लेकिन उन्होंने राज्य कि नई कांग्रेस सरकार के कामों से निराशा जताई। उन्होंने कहा ग़रीबों और आदिवासियों के हित की आयुष्मान योजना पर भी कांग्रेस की राज्य सरकार ने अडंगा लगा दिया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सीबीआई को भी अब राज्य में आने पर रोकने लगी है। उन्होंने कांग्रेस की सरकार पर आरोप लगते हुए कहा कि राज्य में भ्रष्ट तंत्र एक बार फिर पैर पसारने लगा है। पीएम ने कहा कि कांग्रेस के सभी बड़े नेता जमानत पर हैं। सभी के ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार की जांच चल रही है।

प्रधानमंत्री ने महागठबंधन की राजनीति पर कहा कि इन सभी का कोई नैतिक धरातल नहीं है। ये सभी सिर्फ मोदी का विरोध करने की राजनीति कर रहे हैं देश की भविष्य के प्रति कोई सोच नहीं है।

उन्होंने कांग्रेस की किसान कर्ज़माफ़ी को सिर्फ चुनावी हथकंडा बताया। प्रधानमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सिर्फ कुछेक किसानों का कर्ज़ माफ हुआ है जबकि राष्ट्रीय बैंकों को साहूकारों से लोन लेने वाले किसानों का ऋण नहीं माफ किया गया।

जलपाईगुड़ी में PM नरेंद्र मोदी बोले- तीन तलाक कानून को नहीं हटाने दिया जाएगा

ममता बनर्जी के गढ़ बंगाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार तृणमूल सरकार पर निशाना साधा. जलपाईगुड़ी में कई परियोजनाओं की आधारशिला रखने के बाद रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यहां से मेरा पुराना संबंध है. आप चाय उगाने वाले है और मै चाय बनाने वाला, लेकिन चायवालों से दीदी को इतनी चिढ़ क्यों है.

उन्होंने कहा कि आज वो पूरी तरह से मोदी से त्रस्त है, तो पूरी तरह से भ्रष्ट है. दलालों की सोच, महान मिलावट की सोच को मोदी की कभी सफल नहीं होने देगा. इस महामिलावट का अपना कोई विजन नहीं हैं, देश को लेकर अपनी कोई नीति नहीं है. मैं चिटफंड घोटाले के एक-एक पीड़ित को विश्वास दिलाता हूं कि आपको इस स्थिति में पहुंचाने वालों को कानून के दरवाजे तक पहुंचाया जायेगा. आखिर ममता दीदी चिटफंड घोटाले की जांच से आप इतना क्यों डरी हुई हैं? क्यों जिन लोगों पर जांच में लापरवाही बरतने का आऱोप है, उनके लिए धरना दे रही हैं ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *