- स्थानीय

भोपाल में बोले राहुल- मोदी को डराकर कोई भी काम कराया जा सकता है

 भोपाल : लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही राजनीतिक दल अपने-अपने चुनावी रंग में ढल गए हैं. हर पार्टी के शीर्ष नेताओं ने रैलियां शुरू कर दी हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी चुनावी दौरा कर रहे हैं और इसी सिलसिले में वह शुक्रवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल आए. जहां वह किसानों की रैली को संबोधित करने के साथ-साथ उनसे संवाद कर रहे हैं.

राहुल गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘नरेंद्र मोदी को डराकर कोई भी काम कराया जा सकता है. जब हमने किसानों की कर्ज माफी की तो वो घबरा गए. मोदी जी ने किसानों को दिन के 17 रुपये देने का ऐलान किया और संसद में बीजेपी के लोग तालियां बजाने लगे.’

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज भोपाल के एक दिवसीय दौरे पर हैं. वह चुनाव से पहले किसानों का दिल जीतने के लिए किसान आभार सभा के लिए भोपाल आए. मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया सेल के समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने राहुल गांधी के कार्यक्रम के बारे में बताया कि वह आठ फरवरी को भोपाल आएंगे और शहर के जंबूरी मैदान में किसानों के साथ संवाद करने के साथ-साथ उन्हें संबोधित भी करेंगे. जिस जगह रैली होगी वहां पर बड़ी संख्या में पोस्टर लगाए गए हैं.

उन्होंने आगे कहा कि इस रैली में पूरे मध्य प्रदेश के किसान आएंगे और राज्य सरकार द्वारा ‘जय किसान ऋण माफी योजना’ लागू करने के लिए राहुल गांधी का अभिनंदन करेंगे. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित पार्टी के अन्य नेता भी इसमें शामिल होंगे.

मध्य प्रदेश में दिसंबर में नवगठित कांग्रेस सरकार ने ‘जय किसान ऋण माफी योजना’ के तहत करीब 55 लाख किसानों के दो लाख रुपये के कर्ज को माफ करने का फैसला किया. इस पर लगभग 50,000 करोड़ रुपये खर्च आएगा और 22 फरवरी से किसानों के खाते में राशि भेजी जाएगी. कांग्रेस ने 15 साल बाद राज्य की सत्ता में वापसी की है.

इससे पहले राहुल गांधी की भोपाल यात्रा से पहले कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है जिसमें उन्हें देश का भावी प्रधानमंत्री बताया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *