ब्राज़ील में फ़्लेमेंगो क्लब के यूथ टीम ट्रेनिंग सेंटर में आग लगने से 10 लोगों की मौत, मरने वालों में छह युवा खिलाड़ी और चार कर्मचारी शामिल.
ब्राज़ील के सबसे बड़े फुटबॉल क्लबों में से एक फ़्लेमेंगो क्लब के यूथ टीम ट्रेनिंग सेंटर में आग लगने से 10 लोगों की मौत हो गई है। इनमें छह युवा खिलाड़ी और चार कर्मचारी शामिल हैं। रियो डी जेनेरियो में स्थित इस ट्रेनिंग सेंटर में तीन लोग जख्मी हुए हैं।
फ़्लेमेंगो ब्राज़ील का सबसे बड़ा फ़ुटबॉल क्लब है जिसकी वैश्विक स्तर पर मशहूर है। हाल ही में इस क्लब ने ब्राज़ील के ‘सीरीज़ ए’ टेबल में नंबर दो की जगह हासिल की है। प्रारंभिक जांच में क्लब मेंआग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका।