भोपाल : मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने आज सांसद और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष श्री राहुल गांधी की भोपाल में राजकीय विमान तल पर अगवानी की। श्री नाथ ने श्री गाँधी को पुष्प-गुच्छ भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किया।
श्री राहुल गाँधी का विधान सभा अध्यक्ष श्री नर्मदा प्रसाद प्रजापति और उपाध्यक्ष सुश्री हिना कावरे ने भी पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व महापौर श्री सुनील सूद और श्रीमती विभा पटेल सहित अनेक जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने आज स्टेट हैंगर पर सांसद और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष श्री @RahulGandhi की अगवानी की और पुष्प-गुच्छ भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किया।@JansamparkMP pic.twitter.com/igeTbmeEWJ
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) February 8, 2019
श्री राहुल गांधी के साथ नई दिल्ली से सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और श्री दीपक बावरिया भी भोपाल पहुँचे।