जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने आज ओल्ड कैम्पियन स्कूल मैदान में पहुँचकर क्रिकेट खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया। श्री शर्मा ने विजेता टीम मीडिया-इलेवन को पुरस्कृत किया। मैच उप विजेता महापौर एकादश रही। श्री शर्मा ने सर्वश्रेष्ठ बॉलर श्री वैभव गुप्ता, सर्वश्रेष्ठ बेट्समेन श्री मनोज चौरसिया और मैन ऑफ द मैच श्री इजहार खान को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
जनसंपर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने मैत्री क्रिकेट मैच के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए ।
मैच का आयोजन ओल्ड कैंपियन स्कूल मैदान में किया गया था।मैत्री मैच की विजेता टीम मीडिया इलेवन रही और उपविजेता टीम महापौर एकादश। मंत्री श्री शर्मा ने सभी को शुभकामनाएं दी। pic.twitter.com/DNNGiNrHgt— Jansampark MP (@JansamparkMP) February 10, 2019