भोपाल: भोपाल और उज्जैन को स्मार्ट सिटी डिजिटल पेमेंट अवार्ड-2018 के लिए चुना गया है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह ने इस उपलब्धि के लिए भोपाल और उज्जैन स्मार्ट सिटी के स्टाफ को बधाई दी है। भारत सरकार के शहरी एवं आवास मंत्रालय ने बेस्ट डिजिटल पेमेंट एडॉप्टर केटेगरी में 5 से 10 लाख आबादी के शहरों में उज्जैन और 10 लाख से अधिक आबादी के शहरों में भोपाल का चयन किया गया है। अवार्ड के लिये पहले चरण में 72 और दूसरे चरण में 65 स्मार्ट सिटी को शॉर्टलिस्ट किया गया था।