श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलावामा जिले में गुरुवार शाम हुए बड़े आतंकी हमले में सीआरपीएफ के अब तक 40 जवान शहीद हो गए हैं। आंतकियों ने श्रीनगर-जम्मू हाईवे पर अवंतिपोरा इलाके में सीआरपीएफ के एक काफिले को निशाना बनाया और जवानों से भरी बस को उड़ा दिया। इस हमले के बाद से ही दक्षिणी कश्मीर के कई इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है।