सतना : चित्रकूट अपहरण कांड के 2 अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सद्गुरु सेवा संघ जानकीकुंड ने 1 लाख के इनाम की घोषणा की है। संघ के प्रवक्ता ने बताया कि सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
आईजी ने भी इसी मामले में 50 हजार के इनाम की घोषणा कर रखी है। 12 फरवरी को दिनदहाड़े बाइक से आए 2 नकाबपोश बदमाशों ने 5 साल के प्रियांश रावत और उसके जुड़वा भाई श्रेयांश का अपहरण कर लिया था।