नई दिल्ली: पुलवामा में सीआरपीएफ पर हुए आतंकी हमले पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि वह सुरक्षा बलों के परिवारों और बच्चों से कहना चाहते हैं कि वे आपके साथ खड़े हैं. राहुल गांधी ने कहा, ‘हमारे दिल में चोट पहुंची है. हमारी पूरी शक्ति आपके साथ है. इस घटना पर मैं सरकार को सपोर्ट करता हूं. इस देश को कोई भी शक्ति तोड़ नहीं सकती है. हिंदुस्तान की आत्मा पर हमला हुआ है. उनको मालूम होना चाहिए कि ये देश इन चीजों को भूलता नहीं है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यह समय दुख है और इस घड़ी में पूरी तरह से भारत सरकार के साथ हैं और इसके अलावा वह किसी और मुद्दे पर बात नहीं करना चाहते हैं. वहीं प्रेस कांन्फ्रेंस में मौजूद पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा है कि देश ने 40 जवानों को खोया है. हम उन जवानों के परिजनों के साथ हैं. आतंकवादी ऐसी विपत्ति है जिससे कोई समझौता नहीं हो सकता है
आपको बता दें कि गुरुवार की शाम 3 बजे के करीब सीआरपीएफ के कफिले पर आत्मघाती हमले में 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए हैं. घटना के समय 2500 जवानों का एक काफिला जा रहा था तभी विस्फोटकों से भरी एक कार एक वाहन से टकराई और जोरदार धमाका हुआ. इस घटना के बाद पूरे देश में गुस्सा है. शुक्रवार की सुबह सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक में पाकिस्तान सेमोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्ज छीन लिया गया है. इसके बाद पीएम मोदी ने ऐलान करते हुए कहा कि पूरा देश गुस्से में खौल रहा है, और आतंकवादी बड़ी गलती कर चुके हैं उनको इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी.
We stand with our jawans today, tomorrow and forever.
Watch & share this video with highlights of our Press Conference on the attack on our jawans. pic.twitter.com/2krrgzqI8V
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 15, 2019
पुलवामा आतंकी हमले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाकिस्तान और आतंकियों को सीधी चेतावनी के बाद अब केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) ने पलटवार का मंसूबा जाहिर किया है। अपने 38 जवानों की शहादत पर CRPF ने ट्विटर हैंडल से उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया- ‘हम न भूलेंगे, न माफ करेंगे’।
WE WILL NOT FORGET, WE WILL NOT FORGIVE:We salute our martyrs of Pulwama attack and stand with the families of our martyr brothers. This heinous attack will be avenged. pic.twitter.com/jRqKCcW7u8
— 🇮🇳CRPF🇮🇳 (@crpfindia) February 15, 2019