- प्रदेश, स्थानीय

युवा कड़ी मेहनत से आगे बढ़ सकते हैं- मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह

भोपाल : नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने कहा कि जॉब फेयर में जो भी अवसर मिले, उसे अपनाये। युवा कड़ी मेहनत से आगे बढ़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि अच्छे अवसर के लिए घर तो छोड़ना होगा। श्री सिंह राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन कौशल प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट के माध्यम से रोजगार कार्यक्रम के तहत ऑस्क होराइजन के मेगा जॉब फेयर को संबोधित कर रहे थे।

श्री सिंह ने कहा युवा स्वाभिमान योजना में ऑनलाइन के साथ ही नगरीय निकायों में ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि 21 से 30 वर्ष के युवाओं को 100 दिन का रोजगार दिया जायेगा। इन्हें प्रशिक्षण के साथ ही 100 दिन में कुल 13 हजार 500 रुपये स्टाइफंड भी मिलेगा।

जनसम्पर्क, धार्मिक न्यास, धर्मस्व, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने कहा है कि युवा सरकार की सभी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लें। उन्होंने कहा कि युवा स्वाभिमान योजना में अधिक से अधिक युवा पंजीयन करवायें। श्री शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री चाहते हैं कि प्रदेश में अधिक से अधिक इन्वेस्टमेंट हो और सभी बेरोजगारों को रोजगार मिले। उन्होंने बताया कि गरीब कन्याओं के विवाह के लिए अब 51 हजार रुपये मिलेंगे। सामाजिक सुरक्षा पेंशन 600 रुपये कर दी गयी है।

मंत्री द्वय ने प्रशिक्षणार्थियों को सर्टिफिकेट वितरित किये। उन्होंने विभिन्न कम्पनियों द्वारा लगाये गये स्टॉल को भी देखा। मेले में टाटा टेली सर्विसेज, जेनपैक, वॉलमार्ट सहित 50 कम्पनी शामिल हुईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *