भोपाल : राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल से राज्य प्रशासनिक सेवा के 30 नवनियुक्त प्रशिक्षु अधिकारियों ने आज राजभवन में भेंट की। श्रीमती पटेल ने प्रशिक्षु अधिकारियों से सामाजिक जीवन के अपने अनुभवों को सांझा किया।
श्रीमती पटेल ने अधिकारियों से कहा कि अभी तक जो पुस्तकीय ज्ञान प्राप्त किया है, उसे जमीनी हकीकतों के साथ क्रियान्वियन आपका दायित्व है। पढ़ाई और फील्ड में काम करना दो अलग-अलग बातें हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आपको नित-नये अनुभव होंगे। बहुत सी समस्याओं का सामना भी करना पड़ेगा। ग्रामीण परिवेश की विशिष्टताओं और संवेदनशीलता के साथ कार्य करेंगे, तो कार्यक्षेत्र में अवश्य सफल होंगे।
प्रशिक्षु सुश्री सम्पदा सराफ और श्री आशुतोष गोस्वामी ने राज्यपाल को अपने 6 माह के प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त अनुभव बताये। कार्यक्रम का संचालन प्रशासन अकादमी के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी श्री अभय बेडेकर ने किया। इस अवसर पर अकादमी के निदेशक श्री कवीन्द्र कियावत विशेष रूप से उपस्थित थे। राज्यपाल श्रीमती पटेल को ‘पढ़ें भोपाल’ कार्यक्रम के अंतर्गत ज्ञानवर्धक और रूचिकर पुस्तकें भेंट की गईं।